क्रिकेट के लिए विराट ले रहे है यह खास डाइट

Saturday, Sep 24, 2016 - 09:39 AM (IST)

कानपुर: भारतीय टैस्ट कप्तान विराट कोहली की तरफ से अपनी फिटनैस कायम रखने का असर टीम साथियों पर भी पड़ा है। कोहली, जो बचपन में बटर-चिकन खाने के शौकीन थे, अब वह ज्यादा प्रोटीन युक्त भोजन को प्राथमिकता देते हैं। उनके भोजन में चर्बी रहित मीट और उबली हुई सब्जियां शामिल हैं। 


उधर, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) से अपील की है कि वे उनको सभी खेल मैदानों पर प्रैक्टिस या मैचों दौरान प्रोटीन युक्त भोजन मुहैया करवाए। कोहली के प्रोटीन युक्त भोजन करने के बाद बने व्यवहार का टीम साथियों पर ऐसा प्रभाव पड़ा कि न्यूजीलैंड के साथ सीरीज शुरू होने से पहले बी.सी.सी.आई. को सभी खेल मैदानों के अधिकारियों को एक ई-मेल भेजनी पड़ी, जिसमें उन्हें टीम को प्रोटीन युक्त भोजन मुहैया करवाने के लिए कहा गया है। इस संबंधी बी.सी.सी.आई. के एक अधिकारी ने बताया कि भारत के युवा खिलाडिय़ों ने खाने-पीने की आदतें सुधारने को गंभीरता से लिया है और वे अपने लाइफ स्टाइल बारे और ज्यादा सतर्क हो गए हैं। 

Advertising