अंडर-17 विश्व कप की चुनौती का सामना करने के लिए तैयारी कर रही है भारतीय टीम: माटोस

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 06:36 PM (IST)

मडगांव: भारत की अंडर-17 विश्व कप टीम ग्रुप ए के लीग मैचों में अमेरिका, घाना और कोलंबिया से भिडऩे के लिये 28 सितंबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कड़ी मशक्कत कर रही। भारतीय टीम छह अक्तूबर को अमेरिका के खिलाफ शुरूआती मैच खेलेगी और कोच लुई नोर्टन डि माटोस सकारात्मक नतीजे की उम्मीद लगाये हैं।  माटोस ने कहा, ‘‘हमारी टीम और अन्य टीमों के बीच काफी अंतर है, लेकिन अगर हम खुद पर भरोसा रखें तो हम विश्व कप में प्रभावित कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लड़कों ने पिछले कुछ महीनों में काफी कड़ी मेहनत की है और प्रगति की है। उन्होंने कुछ अच्छे मैच भी खेले हैं। हमें इस विश्व कप से उम्मीदें हैं और यह अनुभव हमारे खिलाडिय़ों के लिये बिलकुल नया होगा। ’’  माटोस ने कहा कि भारत ने राष्ट्रीय टीमों के खिलाफ काफी मैच नहीं खेले हैं लेकिन चिली के खिलाफ प्रदर्शन उन्हें अच्छी स्थिति में रखना चाहिए।  उन्होंने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट का स्तर काफी ऊंचा है। अन्य टीमों की तरह हम भी इस बात से वाकिफ हैं कि हमने राष्ट्रीय टीमों के खिलाफ काफी मैच नहीं खेले हैं। हम इटली, र्सिबया, मैसेडोनिया, मेक्सिको, कोलंबिया और चिली के खिलाफ खेले हैं। ’’

माटोस ने कहा, ‘‘हमने मेक्सिको में चार देशों का टूर्नामेंट खेला और चिली के खिलाफ ड्रा खेला जिसने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। चिली के खिलाफ प्रदर्शन से टीम को आत्मविश्वास मिलना चाहिए। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘कल लड़कों ने एफसी गोवा डेवलपमेंट टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेला और वे 0-1 से हार गये। टीम नयी दिल्ली के लिये रवाना होने से पहले स्थानीय टीम के खिलाफ एक और अभ्यास मैच खेलेगी। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News