भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती है बुमराह की ये गलती

Sunday, Jun 18, 2017 - 06:50 PM (IST)

लंदन: पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक गलती कर बैठे, जो टीम पर भारी पड़ सकती है। दरअसल, मैच का चाैथा ओवर बुमराह करने आए जिसका सामना फखर जमान कर रहे थे। बुमराह की पहली गेंद पर फखर ने जैसे ही शॉट मारा तो गेंद विकेटकीपर धोनी के हाथों में चली गई। धोनी ने कैच लपकने के बाद अपील की लेकिन अंपायर ने रिव्यू लेते हुए गेंद को नो बॉल करार दे दिया। 

जीवनदान देना पड़ा महंगा
बुमराह को इस मौके पर फखर को जीवनदान देना महंगा साबित हुआ। फखर ने जीवनदान मिलने का पूरा फायदा उठाते हुए तेज बल्लेबाजी कर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। 

पहली बार हो रहा है ऐसा ऐतिहासिक मुकाबला
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक 7 टूर्नामेंट हो चुके हैं और इसके इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला हो रहा है। भारत दो बार खिताब जीत चुका है, वहीं पाकिस्तान पहली बार फाइनल में पहुंचा है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या भारत तीसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच पाएगा या नहीं। 

Advertising