डायनामोज ने नीदरलैंड के स्ट्राइकर लुमु से किया करार

Wednesday, Sep 13, 2017 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग की टीम दिल्ली डायनामोज ने आगामी सत्र के लिए नीदरलैंड के विंगर जेरॉन लुमु से करार किया जो इससे पहले तुर्की की टीम समसुन्सपोर की ओर से खेल रहे थे। इससे वह नए आईएसएल सत्र से पहले क्लब से जुडऩे वाले 7वें विदेशी खिलाड़ी बन गये हैं।   

लुमु ने अपना पेशेवर करियर नीदलैंड के क्लब विलेम द्वितीय से शुरू किया था जिसमें उन्होंने 16 साल की उम्र में पदार्पण किया था। वह क्लब के इतिहास में सबसे युवा गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने थे। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 2012 में यूएफा अंडर-17 यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिये नीदरलैंड की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली जिसमें टीम ने खिताब अपने नाम किया था।   

दिल्ली डायनामोज के मुख्य कोच मिगुएल एंजेल ने कहा कि लुमु को टीम में शामिल करना बहुत खुशी की बात है। वह काफी अच्छा स्ट्राइकर है जो गोल पर निगाह लगाये रखता है। हम उसे कुछ समय से काफी करीब से देख रहे थे और अब मुझे पूरा भरोसा है कि वह आईएसएल में अच्छा प्रदर्शन करेगा। 
 

Advertising