पश्चिम रेलवे और हरियाणा इलेवन में खिताबी टक्कर

Wednesday, Nov 09, 2016 - 09:41 AM (IST)

जालंधर: पश्चिमी रेलवे मुंबई और हरियाणा इलेवन की टीमों के बीच 33वें इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामैंट के महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। ओलिंपियन सुरजीत हाकी स्टेडियम में खेले गए पहले सैमीफाइनल में पश्चिमी रेलवे मुंबई ने पंजाब इलेवन को 4-3 से और दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा इलेवन ने नॉर्थ सैंट्रल रेलवे इलाहाबाद को 1-0 से हराया। पश्चिमी रेलवे मुंबई और पंजाब इलेवन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। खेल के 11वें मिनट में पंजाब की हरदीप कौर ने मैदानी गोल कर खाता खोला। 17वें मिनट में पश्चिमी रेलवे की नवनीत कौर ने मैदानी गोल कर बराबरी की। 20वें मिनट में पश्चिमी रेलवे की मनजीत कौर ने और 28वें मिनट में जसविन्दर कौर ने लगातार दो गोल कर स्कोर 3-1 कर पश्चिमी रेलवे को बढ़त दिला दी।   

आधे समय तक पश्चिमी रेलवे 3-1 से आगे थी। बाद में पंजाब की टीम ने हमले तेज कर दिये। मैच के 39वें मिनट में पंजाब की ऋतु ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर स्कोर 2-3 किया। 41वें मिनट में नवप्रीत कौर ने मैदानी गोल करके पंजाब इलेवन को 3-3 की बराबरी दिला दी। खेल के 60वें मिनट में पश्चिमी रेलवे की मनजीत कौर ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर 4-3 कर दिया। खेल के आखिरी क्षणों में पंजाब इलेवन ने गोल बराबर करने के दो सुनहरे मौके गंवा दिए।दूसरे सैमीफाइनल में नॉर्थ सैंट्रल रेलवे इलाहाबाद ने हरियाणा इलेवन का डट कर मुकाबला किया। हरियाणा इलेवन ने पहले हाफ में तीन पेनल्टी कार्नर गंवाए। आधे समय तक दोनों टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर थी। दूसरे हाफ के 44वें मिनट में हरियाणा की पूनम ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिला दी। 

Advertising