भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर श्रीजेश का एशिया कप में खेलना संदिग्ध

Tuesday, Jun 27, 2017 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश को घुटने की चोट की सर्जरी के कारण अगले पांच महीने मैदान से बाहर रहना होगा जिससे उनके अक्टूबर में ढाका में होने वाले एशिया कप में खेलना भी संदिग्ध है। लंदन में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में टीम का हिस्सा नहीं बन सके श्रीजेश की इसी महीने मुंबई में सर्जरी हुई है।

उन्हें इस वर्ष अप्रैल-मई में सुल्तान अजलान शाह कप में चोट लग गयी थी। हॉकी इंडिया के अधिकारी ने बताया कि श्रीजेश को अपनी पूरी फिटनेस में लौटने के लिये कम से कम पांच महीने का समय लगेगा जिससे वह दिसंबर में होने वाले वर्ल्ड लीग फाइनल में संभवत खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें श्रीजेश की लंदन में काफी कमी महसूस हुई। 

आकाश चिक्ते और विकास दहिया युवा खिलाड़ी हैं पर वे श्रीजेश की जगह नहीं ले सकते हैं। लेकिन हमें अगले छह महीने में अपने नये गोलकीपर तैयार करने होंगे। लेकिन फिलहाल श्रीजेश को ठीक होने में करीब पांच महीने का समय तो लग ही सकता है जिससे उनके एशिया कप में हिस्सा लेने की उम्मीद नहीं है।

Advertising