लाहिड़ी अंतिम पांच होल में खराब प्रदर्शन से लगभग बाहर

Friday, May 19, 2017 - 05:38 PM (IST)

अमेरिका: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी एटी एवं टी ब्रायन नेल्सन गोल्फ चैम्पियनशिप के शुरूआती दौर के अंतिम पांच होल में खराब प्रदर्शन से लगभग बाहर हो गये। फार्म हासिल करने की कोशिश में लाहिड़ी ने नाइन में दो बर्डी और दो बोगी की जिसके बाद 13वें में बर्डी से वह अंडर पार पहुंच गये।   

इसके बाद चीजें उनके लिये खराब हो गई, जिसमें 14वें होल में डबल बोगी, 15वें व 16वें होल में बोगी तथा 18वें होल में फिर डबल बोगी कर दी। अंतिम पांच होल में वह छह आेवर पर पहुंच गये और अंत में पांच आेवर 75 के कार्ड से संयुक्त रूप से 122वें स्थान पर हैं। लाहिड़ी पिछले हते भी कट से चूक गये थे, जिसमें उन्होंने 75-75 का कार्ड खेला था।  

Advertising