मकाऊ पहुंची भारतीय टीम का बारिश ने किया स्वागत

Sunday, Sep 03, 2017 - 10:51 AM (IST)

मकाऊ:  5 सितंबर को मेजबान मकाऊ के खिलाफ होने वाले एएफसी एशियन क्वालीफाइंग मुकाबले को खेलने यहां पहुंची भारतीय फुटबाल टीम का स्वागत भारी बारिश ने किया।

यहां पहुंचने पर भारतीय टीम को भले ही भारी बारिश और घने बादलों से घिरे मौसम का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन इससे निश्चिंत हैं और उन्होंने मुकाबले से पहले आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि यह मुकाबला होगा। हम यहां जीत के इरादे से आये हैं लेकिन हम मेजबान टीम को भी हल्के में नहीं ले सकते। घरेलू समर्थकों के बीच मेजबान टीम हर हालत में जीतना चाहेगी।

कोच ने कहा कि मुझे लगता है कि मकाऊ की टीम किर्गिस गणराज्य के खिलाफ थोड़ा दुर्भाग्यशाली रही। मकाऊ की टीम काउंटर आक्रमण करने में बेहतरीन है और उसे इसे भुनाना चाहिये था। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह हमारे खिलाफ कोई कोताही नहीं बरतेगी। हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं और उनके पास यहां अपनी क्षमता दिखाने का मौका रहेगा।
 

Advertising