Pics: ये हैं क्रिकेटर पवन नेगी की बहन, भाई को देख बनीं क्रिकेटर!

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2016 - 10:10 AM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल 2016 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय क्रिकेटर पवन नेगी की बड़ी बहन बबिता भी क्रिकेटर हैं और नेशनल लेवल पर दिल्ली के लिए खेलती हैं। इंडियन रेलवे में सीनियर क्लर्क के रूप में काम करने वाली बबिता उम्र में पवन से 2 साल बड़ी हैं।

एक इंटरव्यू में बबिता ने बताया कि उन्होंने छोटे भाई पवन को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनकी पूरी फैमिली साउथ दिल्ली के सादिक नगर के सेक्टर-3 में रहती है। पवन की फैमिली मूल रूप से उत्तराखंड के द्वारहाट के तुमड़ी गांव की रहने वाली है। 

उनके पिता जीएस नेगी बताते हैं कि मेरे पिता बीएस नेगी 50 साल पहले दिल्ली आ गए थे। वह यहां नौकरी करते थे। पवन का जन्म भी यहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अब गांव जाना कम हो पाता है, लेकिन जब भी मौका मिलता है, वह जाते जरूर हैं। बता दें कि पवन नेगी को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News