भारतीय मुक्केबाजी को आगे ले जाने की योजना के लिए विजेंदर से मिले खेल मंत्री

Saturday, Sep 10, 2016 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्ली: खेल मंत्री विजय गोयल ने आज पूर्व आेलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह से मुलाकात की और भारतीय मुक्केबाजी को आगे ले जाने के तरीकों पर चर्चा की। पिछले चार साल से प्रशासनिक गतिरोध के कारण भारतीय मुक्केबाजों को खामियाजा उठाना पड़ा है।

गोयल ने अब पेशेवर सर्किट में खेलने वाले विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता विजेंदर को आमंत्रित किया था और खेल की स्थिति पर उनसे चर्चा की। विजेंदर ने बैठक के बाद पीटीआई से कहा,‘‘मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुक्केबाजी में नयी जान फूंकने के लिए क्या किया जाए इस पर मुझसे चर्चा की। मैंने उन्हें बता दिया कि मौजूदा स्थिति को लेकर मैं क्या सोचता हूं।’’  

विजेंदर ने उम्मीद जताई कि नया महासंघ बनाने के लिए 25 सितंबर को होने वाले चुनाव नये युग की शुरूआत होंगे। भारत में पिछले चार साल से खेल के संचालन के लिए कोई स्थायी महासंघ नहीं है और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के आगामी चुनाव चीजों को पटरी पर लाने का देश के पास अंतिम मौका है। पिछले महीने रियो आेलंपिक से भारतीय मुक्केबाजों के खाली हाथ लौटने के संदर्भ में विजेंदर ने कहा,‘‘सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कीजिए। उम्मीद करता हूं कि नया महासंघ खेल में नयी जान फूंक पाएगा।’’ यह पूछने पर कि उन्हें मंत्री को क्या सुझाव दिए, विजेंदर ने कहा,‘‘मैंने उनसे कहा कि एनआईएस पटियाला जैसी सुविधाएं अन्य स्थानों पर भी होनी चाहिए। मुक्केबाजों की सहायता के लिए सभी जगह बुनियादी ढांचा होना चाहिए।’’उन्होंेने कहा,‘‘मैंने कई अन्य सुझाव भी दिए और उम्मीद करता हूं कि कुछ किया जाएगा।’’ 

Advertising