मैरीकॉम ने किया PM मोदी का समर्थन, बताया नोट बैन का ये फायदा!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्‍लीः 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के बंद होने के बाद से हर तरफ नोटबंदी की चर्चा है। कोई पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले के पक्ष में है तो कोई इसका विरोध कर रहा है। इसी क्रम में भारत की स्‍टार मुक्‍केबाज और आेेलंपिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम ने इस फैसले पर टिप्‍पणी की है। 

यहां जानिए क्‍या कहा एमसी मैरीकॉम ने?
मणिपुर की मूल निवासी और पांच बार विश्‍व मुक्‍केबाजी चैंपियन रह चुकी मैरीकॉम ने पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा कि इस फैसले से लोगाें को बेशक तकलीफ होगी लेकिन भविष्‍य में इसके परिणाम सुखद होने वाले हैं। मैरीकॉम ने कहा कि नोट बैन से लोगों को एक नया अनुभव मिल रहा है। वे अब सीमित पैसों में आजीविका चलाने का हुनर सीख रहे हैं। इससे लोगों में मैनेजमेंट स्किल्‍स का भी विकास हो रहा है। बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी पीएम मोदी के फैसले की सराहना कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News