भारत ने जीता सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2017 - 06:45 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की अंडर-15 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने आज काठमांडो में फाइनल में मेजबान नेपाल को 2-1 से हराकर सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप जीती। इस भारतीय टीम में अखिल भारतीय खेल महासंघ की क्षेत्रीय अकादमी के खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने एएनएफए परिसर सातदोबाटो में खेले गए मैच में पिछडऩे के बाद वापसी करके खिताब जीता।

भारतीय टीम मध्यांतर तक एक गोल से पीछे थी लेकिन दूसरे हाफ में लालरोकिमा (58वें मिनट) और कप्तान विक्रम (74वें मिनट) के गोल से उसने शानदार वापसी की। एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महासचिव कुशाल दास ने टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। पटेल ने कहा, ‘‘सभी खिलाडिय़ों और स्टाफ को बधाई।

जिस तरह से लड़कों ने खेल दिखाया है वह साफ संकेत है कि युवा विकास कार्यक्रम कैसे उनके खेल में निखार ला सकता है।’’ दास ने कहा, ‘‘ एआईएफएफ अकादमी के लड़कों ने अपने शानदार प्रदर्शन से कई दिल जीते हैं। अकादमी कार्यक्रम से अब परिणाम निकलने लग गए हैं और मुझे विश्वास है कि ये लड़के आगे भी देश का नाम रोशन करेंगे। ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News