...तो टी 20 रैंकिंग में नीचे खिसक सकती है टीम इंडिया

punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2016 - 07:42 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम 27 और 28 अगस्त को अमरीका के फ्लोरिडा में होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज में अगर दो बार की विश्व चैम्पियन वैस्टइंडीज से 0.2 से हार गई तो वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान गंवा देगी। भारतीय टीम के अभी 128 अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रही न्यूजीलैंड टीम से 4 अंक से पिछड़ रही है जबकि तीसरी रैंकिंग पर काबिज वैस्टइंडीज से आगे है जिसके 122 अंक हैं।
 
धोनी पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
नए कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट की अगुवाई में वैस्टइंडीज टीम अगर भारत को 2.0 से हरा देती है तो वह 127 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और भारत को तीसरे स्थान पर खिसका देगी जिसके तब 124 अंक हो जाएंगे। हालांकि अगर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम 2.0 से जीत दर्ज कर लेती है तो इससे उसे नंबर एक रैंकिंग पर बनी हुई न्यूजीलैंड के साथ अंकों की बराबरी करने में मदद मिलेगी जिसके 132 अंक हैं लेकिन जब रेटिंग की गणना दशमलव अंक तक की जायेगी तो वह दूसरे स्थान पर ही कायम रहेगी। 
 
धोनी की रैंकिंग में हो सकता है सुधार 
रोहित शर्मा 23वें स्थान पर अगले रैंकिंग बल्लेबाज हैं जबकि धोनी 50वें नंबर पर हैं लेकिन बल्लेबाजी के मौके मिलने से उनकी रैंकिंग में सुधार हो सकता है। वेस्टइंडीज के बिग हिटर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल आठवें, अनुभवी बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स 17वें स्थान पर हैं जो लेंडिल सिमंस (31वें), ड्वेन ब्रावो (37वें) और आंद्रे फ्लेचर (48वें) के साथ उपर छलांग लगाना चाहेंगे। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। रविचंद्रन अश्विन सातवें स्थान से शीर्ष 10 में काबिज हैं जबकि स्पिनर रविंद्र जडेजा 19वें स्थान पर हैं। मार्लोन सैमुअल्स आल राउंडर सूची में पांचवें स्थान पर हैं।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News