ट्वंटी 20 मैच से पहले धोनी ने दिया यह बयान

Saturday, Aug 27, 2016 - 01:58 PM (IST)

फ्लोरिडा: टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अमरीका की धरती पर होने वाले भारत के पहले ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले कहा कि अमरीका क्रिकेट के लिए‘विशेष बाजार’है और क्रिकेट यहां पर सफल साबित होगा। भारत और वैस्टइंडीज के बीच यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होने वाले पहले ट्वंटी 20 से पूर्व धोनी ने कहा कि जहां तक सुविधा का सवाल है तो यह दुनिया में कहीं पर भी मिलने वाली सुविधा जितनी अच्छी है। हां, स्टेडियम इतना बड़ा नहीं है लेकिन जहां तक खेलने के स्थान की बात है तो यह शानदार मैदान है।
 
लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे धोनी का मानना है कि अमरीका में क्रिकेट खेल और बड़ी संख्या में यहां रहने वाली प्रवासी भारतीयों के लिए हर तरह से जीत की स्थिति है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन के लिए शानदार मैदान है। कुछ अंतरराष्ट्रीय टीमें पहले ही यहां खेल चुकी हैं और यह भी मत भूलिए कि यहां कुछ ट्वंटी 20 लीग हो चुके हैं। बुनियादी ढांचा अच्छा लगता है। कुल मिलाकर यह बड़ा मौका है। मैं भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य के रूप में पहली बार अमरीका आया हूं।  
 
Advertising