INDvsSL: टेस्ट के पहले दिन चमके धवन आैर पुजारा, भारत का स्कोर 399/3

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 02:26 PM (IST)

गाले: चेतेश्वर पुजारा(153) की शानदार शतकीय पारी और अजिंक्या रहाणे(57) तथा पदार्पण टेस्ट खेल रहे हार्दिक पांड्या(50) के अर्धशतकों से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में गुरूवार को 600 रन का विशाल स्कोर बना दिया। 

भारत ने कल के तीन विकेट पर 399 रन से आगे खेलना शुरू किया और 201 रन जोड़कर टीम ने अपने शेष 7 विकेट गंवा दिये लेकिन टीम 600 के गगनचुंबी स्कोर तक पहुंच गयी। भारत ने लंच तक सात विकेट पर 503 रन बनाए थे और उसकी पारी दूसरे सत्र में ङ्क्षड्रक्स के कुछ देर बाद सिमटी। 

कल 144 रन पर नाबाद पुजारा अपने स्कोर में नौ रन का इजाफा कर 153 रन बनाकर आउट हो गये। उन्होंने 265 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाये। पुजारा का विकेट 423 के स्कोर पर गिरा। इसके नौ रन बाद रहाणे भी पवेलियन लौट चले। रहाणे ने 130 गेंदों पर 57 रन में 3 चौके लगाए।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News