धोनी, भुवी ने श्रीलंका की उम्मीदों पर फेरा पानी, 3 विकेट से जीता मैच

Thursday, Aug 24, 2017 - 11:55 PM (IST)

पल्लेकेलेः भुवनेश्वर कुमार के करियर की सर्वोच्च पारी (नाबाद 53) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 45) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड अविजित शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में गुरुवार को डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।   

आठवें विकेट के लिए हुई रिकाॅर्ड साझेदारी
बारिश के कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 47 कर दी गई और भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 47 ओवर में 231 रन का लक्ष्य दिया गया। 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित और शिखर के बीच पहले विकेट के लिए हुई 109 रन की शतकीय साझेदारी के बावजूद 131 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिये थे। लेकिन भुवनेश्वर और धोनी ने आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 100 रन की अविजित शतकीय साझेदारी कर डकवर्थ लुईस नियम के तहत 44.2 ओवर में सात विकेट पर 231 रन बनाकर भारत को तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।  

भुवी ने लगाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक
भुवनेश्वर ने 80 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। भुवनेश्वर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में यह पहला अर्धशतक है। उन्होंने धोनी के साथ आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 100 रन की अविजित साझेदारी की जो भारत का श्रीलंका के खिलाफ आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। धोनी ने 68 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 45 रन का योगदान दिया। रोहित ने 45 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 तथा शिखर ने 50 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के के सहारे 49 रन बनाए।  
 

Advertising