चैंपियंस ट्रॉफी: अगर ऐसा हुआ तो बिना जीते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्ली: इंग्लैंड में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में लगातार बारिश हो रही है और टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सबसे अहम मुकाबला रविवार को ओवल में खेला जाएगा। यदि यहां भी बारिश अपना कहर भरपाती है और मैच रद्द हो जाता है तो भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका मिल जाएगा। 
PunjabKesari
सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत?
दरअसल, मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों के 3-3 पॉइंट रहेंगे। ऐसे में फैसला रनरेट के आधार पर होगा और रनरेट के लिहाज से टीम इंडिया (+1.272) ग्रुप में पहले स्थान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका +1.000 के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं। ऐसे में बेहतर रन रेट के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी और अफ्रीका को बाहर का रास्तचा देखना पड़ेगा। 
PunjabKesari
ऐसे होंगे सेमीफाइनल मैच
सेमीफाइनल में ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की टीमों के बीच मुकाबला होगा। ग्रुप-ए की पहले नंबर की टीम और ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम के साथ पहला सेमीफाइनल 14 को खेलेगी। जबकि, ग्रुप-ए की दूसरे नंबर की टीम ग्रुप-बी की पहले नंबर की टीम से भिड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News