भारत-पाकिस्तान मैच बनाएगा ऐसा बड़ा रिकॉर्ड, जिसे तोडऩा होगा मुश्किल

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला किसी ऐतिहासिक मैच से कम नही हैं। इस मैच के दौरान दोनों टीमें एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं, जिसे तोडऩा शायद मुश्किल ही होगा। 

क्या होगा वो ऐतिहासिक रिकॉर्ड? 
दरअसलस, 18 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जा सकता है। टेलीविजन व्यूअरशिप का हिसाब किताब रखने वाली संस्था ‘बार्क’ ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। उनके अनुसार 4 जून को हुए भारत-पाक मैच को टीवी पर करीब 20 करोड़ लोगों ने देखा था। आंकड़ों के मुताबिक इस मैच के दौरान किसी भी वक्त करीब 47.45 मिलियन इंप्रैशन थे। यानी हर वक्त करीब पांच करोड़ लोग इसे देख रहे थे। किसी भी क्रिकेट मुकाबले के लिए टीवी दर्शकों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

तोडऩा हो जाएगा मुश्किल
अब बारी है चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की। आंकड़े देख आशंका लगाई जा रही है कि इस मैच में भी सबसे ज्यादा व्यूअरशिप मिल सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि यह फाइनल मुकाबला, व्यूअरशिप के हिसाब से ऐसा रिकॉर्ड बनाएगा जिसे तोडऩा किसी भी स्पोर्टिंग इवेंट के लिए मुश्किल हो जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News