IND Vs PAK मैच में आज खिलाड़ी ही नहीं दर्शक भी बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

Sunday, Jun 18, 2017 - 10:36 AM (IST)

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच में खिलाड़ी तो अपना अच्छा प्रदर्शन खेल कर रिकार्ड बनाएंगे ही, उनके साथ दर्शक भी एक नया रिकार्ड बना सकते है। 

इस वजह से बन सकता है ये रिकार्ड 
1.आईसीसी का अनुमान है कि यह मैच क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन सकता है। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल का अंदाजा है कि इस मैच को पूरी दुनिया में करीब 32 करोड़ 40 लाख लोग देखेंगे। अगर ऐसा हुआ तो यह क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मैच होगा। सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैच का रिकॉर्ड 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के नाम है, जिसे 55 करोड़ 80 लाख लोगों ने देखा था। दूसरे नंबर पर भारत और पाक के बीच खेला गया वर्ल्ड सेमीफाइनल है, जिसे 49 करोड़ 50 लाख लोगों ने देखा था। 

2.भारत और पाकिस्तान 10 साल बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हैं। 

3.यह किसी आईसीसी टूर्नामेंट का पहला फाइनल मुकबला होगा जिसमें विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। 

4.भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले आखिरी 5 वनडे मैचों में से चार में जीत दर्ज की है।

5.भारत ने सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल खेले हैं। वहीं, पाकिस्तान के लिए यह पहला मौका है। 
 

Advertising