भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कल, बन सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड्स

Saturday, Oct 21, 2017 - 03:22 PM (IST)

मुंबईः लगातार जीत हासिल करने का स्वाद चख रही विराट एंड कपंनी का सामना अब न्यूजीलैंड से होगा। दोनों देशों के बीच 3 वनडे आैर इतने ही टी20 मैचों की सीरीज होगी। भारतीय क्रिकेट टीम पूरी फार्म में है आैर कीवियों के लिए इन्हें हरा पाना आसान नहीं होगा। अपनी सरजनीं आस्ट्रेलिया से 2009 -10 में हारने के बाद भारत 16 द्विपक्षीय मैचों में सिर्फ पाकिस्तान ( 2012 ) और दक्षिण अफ्रीका से हारा है। अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे रविवार(22 अक्तूबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी जहां 5 रिकॉर्ड्स बनते दिख सकते हैं। 

1. बुमराह लगाएंगे विकटों का अर्धशतक
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास अपने वनडे करियर में विकटों का अर्धशतक पूरा करने का माैका होगा। बुमराह वनडे में 50 विकेट पूरे करने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं। उम्मीद है कि वह अपने 26वें वनडे मैच में 50 विकेट पूरे करेंगे। हाल ही में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 4 वनडे मैचों में उन्होंने कुल 5 विकेट हासिल किए थे।

2. रहाणे करेंगे 50 कैच पूरे
अजिंक्य रहाणे अपना 85वां वनडे खेलेंगे आैर इस मैच में अगर वो 3 कैच लपक लेते हैं तो उनके वनडे मैचों में 50 कैच पूरे हो जाएंगे। अगर वो इस सीरीज में 3 कैच पकड़ लेते हैं तो वो 17वें भारतीय फील्डर होंगे जिसके नाम 50 कैच होंगे।

3. न्यूजीलैंड के खिलाफ लगेगा जीत का अर्धशतक
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कुल 49 जीत दर्ज की हैं। अगर टीम इंडिया मुंबई वनडे में न्यूजीलैंड को हरा देती है तो उसकी कीवी टीम के खिलाफ 50 वनडे जीत हो जाएगी। टीम इंडिया 5 टीमों के खिलाफ 50 से ज्यादा जीत दर्ज कर चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ उसे 88, वेस्टइंडीज के खिलाफ 56, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ 52 और जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 जीत मिली हैं।

4. कोहली लगाएंगे वनडे मैचों का दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलते ही कप्तान कोहली वनडे मैचों का दोहरा शतक पूरा कर लगें। कोहली 200 वनडे खेलने वाले 13वें भारतीय और दुनिया के 72वें खिलाड़ी होंगे। उन्होंने अबतक 30 शतक और 45 अर्धशतक की बदाैलत खेले गए 199 वनडे मैचों में 55.13 के औसत से कुल 8767 रन बनाए हैं।

5. मुंबई में भारत का पलड़ा भारी
मुंबई में पहली बार भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड पहली बार एक दूसरे से भिडे़ंगी। मुंबई में टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

Advertising