दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत, 163 रनों की बना चुका है बढ़त

Saturday, Nov 12, 2016 - 06:04 PM (IST)

राजकोट: अच्छे बल्लेबाजी विकेट पर भारत की स्पिन तिकड़ी की विकेट हासिल करने की नाकामी एक बार फिर उजागर हुई और इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने अटूट शतकीय साझेदारी की जिससे पहला क्रिकेट टेस्ट चौथे दिन ड्रा की आेर बढ़ रहा है। इंग्लैंड के पहली पारी के 537 रन के जवाब में भारत ने 488 रन बनाए और इस तरह मेहमान टीम को 49 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों हसीब हमीद (नाबाद 62) और कप्तान एलिस्टेयर कुक (नाबाद 46) ने इसके बाद 37 आेवर में 114 रन जोड़कर टीम की बढ़त को 163 रन तक पहुंचाया। मैच में अब सिर्फ एक दिन का खेल बचा है और पिच से धीमा टर्न मिल रहा है जिससे नतीजा निकलना आसान नहीं होगा और मैच ड्रा की आेर बढ़ रहा है। कुक अपनी पारी में 107 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके जड़े हैं। हमीद ने पदार्पण मैच में अर्धशतक जड़ा। उनकी 115 गेंद की पारी में अब तक पांच चौके और एक छक्का शामिल है। पिच अधिक नहीं टूटी है जिससे ड्रा की उम्मीद अधिक है। इंग्लैंड हालांकि कल पारी घोषित करने का साहसिक फैसला करके कल जीत के लिए खेलने की कोशिश कर सकता है। सुबह भारत ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 319 रन से की और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए रविचंद्रन अश्विन (70) और रिद्धिमान साहा (35) ने हालांकि बीच में सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। अश्विन ने अपनी पारी में 139 गेंद का सामना करते हुए सात चौके जड़े। आदिल राशिद (114 रन पर चार विकेट), जफर अंसारी (77 रन पर दो विकेट) और मोईन अली (85 रन पर दो विकेट) की मेहमान टीम की स्पिन तिकड़ी ने एससीए स्टेडियम की टूटती पिच का पूरा फायदा उठाते हुए भारतीय पारी को चाय से ठीक पहले 488 रन पर समेटा।
Advertising