अपनी धरती पर 9 साल बाद हुआ भारतीय टीम का ऐसा हाल

Thursday, Jan 19, 2017 - 02:45 PM (IST)

कटक: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में गुरुवार को भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। आलम यह रहा कि टीम ने पांच ओवरों के अंदर ही अपने तीन महत्तवपूर्ण विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के साथ अपने घर में किसी वनडे में ऐसा हाल 9 साल बाद हुआ।

इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने घर में 2007 में 7 वनडे मैचों की सीरीजखेली थी। उस दौरान सीरीज के तीसरे वनडे में भारत के 3 विकेट पांच ओवरों के पहले ही गिर गए थे। वैसे यदि घर के बाहर के मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया के साथ ऐसा 2010 में ढाका में श्रीलंका के खिलाफ हो चुका है।

कटक वनडे में भारत की शुरुआत को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने बिगाड़ा। वोक्स ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल (5) को दूसरी स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों झिलवाया। इसी ओवर में विराट कोहली ने दो चौके लगाए, लेकिन वे भी स्टोक्स को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे। वोक्स ने पारी के पांचवें ओवर में शिखर धवन (11) को पैवेलियन लौटाया, जो गेंद को स्टंप्स पर खेल बैठे।

Advertising