भारत ने 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा, आखिरी मैच में मिली हार

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2017 - 09:49 PM (IST)

कोलकाता: केदार जाधव की एक और जुझारू पारी और हार्दिक पंड्या के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बावजूद इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में आज यहां पांच रन से हराकर क्लीनस्वीप करने से रोक दिया। जाधव ने 75 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रन की पारी खेली जबकि पंड्या ने 43 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के से 56 रन बनाने के अलावा दोनों ने छठे विकेट के लिए 13.5 ओवर में 104 रन की साझेदारी भी की लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड के 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 319 रन ही बना सकी।  

भारतीय सरजमीं पर विराट की पहली हार
स्टोक्स ने नाबाद 57 रन की पारी खेलने के अलावा 63 रन देकर तीन विकेट भी लिए। स्टोक्स ने भारतीय पारी के 46वें और 48वें ओवर में सिर्फ चार-चार रन देकर मेहमान टीम की दौरे पर पहली जीत सुनिश्चित की जो कप्तान के रूप में भारतीय सरजमीं पर विराट कोहली की पहली हार है। इससे पहले इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने 39 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज जेसन राय (65) और जानी बेयरस्टा (56) ने भी अर्धशतक जड़े जिससे टीम आठ विकेट पर 321 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इंग्लैंड ने अंतिम सात ओवर में 75 रन जोड़े। 

भारत की ओर से पंड्या रहे सफल गेंदबाज 
राय ने 56 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का जड़ते हुए श्रृंखला में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। बेयरस्टा ने 64 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा। कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 44 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। भारत की ओर से पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा ने भी 62 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों राय और सैम बिलिंग्स (35) को पवेलियन भेजा जिन्होंने पहले विकेट के लिए 17.2 ओवर में 98 रन की साझेदारी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News