भारत-आस्ट्रेलिया T-20 मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 03:37 PM (IST)

रांचीः भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए भले ही कमर कस चुकी हों लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू शहर रांची में होने वाले डे-नाइट मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में भी शनिवार को राजधानी रांची में बारिश की संभावना जताई गई है। 

बारिश के कारण टीम इंडिया गुरूवार और शुक्रवार को प्रैक्टिस नहीं कर पाई। हालांकि टीम ने आज इंडोर प्रैक्टिस की। आस्ट्रेलियाई टीम ने कल मैदान पर भी प्रैक्टिस की थी। झारखंड क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि बारिश से पिच को बचाने के लिए के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

मैदान से पानी निकालने की पूरी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि पिच को उम्दा कवर से ढक कर रखा गया है और पूरी कोशिश होगी कि राजधानीवासी मैच का लुत्फ उठा सकें। वर्षा की संभावना को देखते हुए आज दोपहर से ही मैदान को पूरी तरह ढक कर रखा गया है। इस बीच शनिवार को होने वाले मैच को लेकर रांची के क्रिकेट प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह है। मैच के सभी टिकट समय से पूर्व ही बिक चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News