वीडियो में देखें कैसे एक जूता अश्विन पर पड़ गया भारी

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 06:40 PM (IST)

पुणे: यहां के एमसीए स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई। टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले सभी ने कहा था, कि यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी रोमांचक होगी और ठीक वैसा ही देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाये और जवाब में मेजबान भारतीय टीम मात्र 105 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम इस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन करेंगी, ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा। मगर ऐसा ही देखने को मिला।  सभी के सभी खिलाड़ी एक के बाद एक अपनी विकेट गवांते रहे, लेकिन मैच के दौरान एक खिलाड़ी पर जूता उस समस भारी पड़ गया जब उन्हें जूते की वजह से पवेलियन लौटना पड़ा।

दरअसल, कई बार क्रिकेट के मैदान पर कई बार बल्लेबाज बड़े ही अजीबों गरीब तरह से अपनी विकेट खो देते हैं। ऐसा ही कुछ पुणे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में देखने को मिला। जब मैच के 33.3 ओवर की गेंद पर अश्विन ने गेंद बल्ले डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद नीचे लगने से पहले उनके जूते से लगकर उछलती हुई फिल्डर के हाथों जा गिरी और उन्हें अपना विकेट गंवा बैठे। 

नीचे वीडियो में देखें कैसे जूता अश्विन पर पड़ गया भारी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News