भारत नहीं भूलेगा आज का दिन, रचा था इतिहास

Tuesday, Jan 31, 2017 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन यानी 31 जनवरी नहीं भूलने वाला दिन है। इस दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में जीत हासिल कर इतिहास रचा था। दरअसल, भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम बनी जिसने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 3 टी20 मैचों की सीरीज में हराकर क्लीन स्वीप किया हो।  

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच एडिलेट में खेला गया जिसमें टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 37 रन रहते गंवाया था जबकि दूसरा मैच मेलवर्न में खेला गया जहां भी भारत ने आस्ट्रेलिया को 185 रनों का लक्ष्य दिया और यह मैच 27 रनों से जीता। 

सीरीज के आखिरी मैच मैच में भारत ने जीत हासिल कर इतिहास रचा। भारत ने जैसी ही यह मैच 7 विकेट रहते जीता उसी दौरान टीम इंडिया इकलौती टीम बनी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उन्ही की जमीन पर टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। आखिरी मैच में वॉटसन ने शतक ठोककर टीम का स्कोर 197 पहुंचाया था लेकिन भारतीय टीम ने मैच की आखिरी गेंद में जीत अपनी झोली डाल लिया। 

Advertising