भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी-20 में एमसीजी पर लगी रिकार्ड्स की झड़ी

Friday, Jan 29, 2016 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे अंतरराष्ट्रीय ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट मैच के दौरान दिग्गज खिलाड़ियों ने कई रिकार्ड दर्ज किए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 184 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया का एमसीजी(मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले ये रिकार्ड अॉस्ट्रेलिया के नाम था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी 2009 को 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे। 
 
इसी के साथ भारत के रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 97 रनों की साझेदारी की। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयान बेल और स्टीव डेविस के नाम था। उन्होंने 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले विकेट के लिए किए गए 60 रन जोड़े थे। इसी के साथ इन दोनों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए दूसरी बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम पर है जिन्होंने 2007 में सेंचुरियन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े थे।
Advertising