ब्रावो ने फेंका ‘चैंपियन ओवर‘: ब्रेथवेट

Sunday, Aug 28, 2016 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में अंतिम गेंद तक चले रोमांचक संघर्ष में मिली एक रन की जीत से उत्साहित वैस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने ब्रावो के न डाले गए अंतिम ओवर को’चैंपियन ओवर’बताया।  

 
वैस्टइंडीज ने मुकाबले में चैंपियन की तरीके से खेलते हुए पहले बल्लेबाजी करतेे हुये ताबड़तोड़ अंदाज में ढेरो रन बटोरे और फिर अंतिम गेंद तक चले संघर्ष में एक रन की रोमांचक जीत दर्ज की। एक समय निश्चित जीत की ओर बढ़ रही भारतीय टीम की पारी की आखिरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आउट करते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी।  
 
ब्रैथवेट ने मुकाबले के बाद कहा कि ब्रावो टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंनें आखिरी ओवर में अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सही जगह गेंदें डाली और बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। उन्होंने स्लोवर गेंदों का बखूबी इस्तेमाल किया। यह वाकई एक चैंपियन ओवर था। उल्लेखनीय है कि वैस्टइंडीज ने दो ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतते हुए 1-0 की अपराजेय बढ़त बनी ली है।
Advertising