टी-20 सीरीज में वापसी करने के लिए भारत की लय धीमी करनी होगी: सोढी

Friday, Nov 03, 2017 - 01:16 PM (IST)

राजकोट: न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढी को लगता है कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने के लिये सबसे अहम चीज घरेलू टीम की लय को धीमा करना होगा। न्यूजीलैंड को नयी दिल्ली में सीरीज के शुरूआती टी20 में 53 रन से हार का मुंह देखना पड़ा और तीन मैचों की श्रृंखला में बने रहने के लिये उन्हें कल एससीए स्टेडियम में होने वाले दूसरे मैच को जीतना ही होगा।

सोढी ने मैच से पूर्व कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने मुंबई (तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसके बाद घरेलू टीम सीरीज में 2-1 से जीत गयी) में शानदार प्रदर्शन किया और उस मैच में हम काफी अच्छा खेले। मुझे लगता है कि दूसरा मैच ही ऐसा था, जिसमें हमें जूझना पड़ा। लेकिन तीसरा मैच अच्छा था और हम लगभग उस लक्ष्य को हासिल कर लेते। हमने दिखा दिया कि हम बीते समय में यहां आयी टीमों से ज्यादा बेहतर तरीके से स्पिन को खेल सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में लय काफी अहम होती है और मुझे लगता है कि भारत ने शुरू में अच्छी भागीदारी बनायी जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने रिकार्ड 158 रन की भागीदारी निभायी। इससे मैच की लय बन गई। मुझे लगता है कि यह सिर्फ इन अहम क्षणों को देखना है कि कब हम उनकी लय किस तरह से धीमी कर सकते हैं। ’’ 
 

Punjab Kesari

Advertising