चीन के खिलाफ लंबे समय तक खेल पर नियंत्रण रखने की जरूरत : हॉगुड

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 09:53 AM (IST)

बेंगलुरू : भारतीय महिला हाकी टीम के कोच नील हॉगुड ने आज अपनी खिलाडिय़ों से चीन के खिलाफ कल होने वाले एशियाई चैंपिनशिप ट्राफी फाइनल में लंबे समय तक खेल पर नियंत्रण बनाने की सलाह दी।  भारतीय टीम अपने आखिरी लीग मैच में आज चीन से 2-3 से हार गई जो उसकी टूर्नामैंट में अब तक की पहली हार है।  

हॉगुड ने सिंगापुर से फोन पर कहा कि मेरा मानना है कि हम आज की तुलना में अधिक समय तक मैच पर नियंत्रण बनाये रख सकते हैं। हमें किसी आम गलती से गेंद पर नियंत्रण नहीं खोना होगा। हम कल चीन पर थोड़ा बेहतर नियंत्रण रखने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि हम कल के मैच को लेकर आश्वस्त हैं। हमें हर समय अपनी रणनीति के अनुसार खेलना होगा। हमने आज कई अवसरों पर रणनीति के अनुरूप खेल नहीं दिखाया। कल हमें इस पर ध्यान रखना होगा। हॉगुड ने कहा कि चीन जवाबी हमले करने में माहिर है और हमें इसके लिये तैयार रहना होगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News