रांची के मैदान पर टीम इंडिया बचा पाएगी अपना यह रिकार्ड?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ का चौथा वनडे मैच रांची के जेएससीए मैदान पर खेला जाएगा। यह मैदान टीम इंडिया के लिए काफी लकी साबित हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस मैच में बारिश हो सकती है। 

इस स्टेडियम में अजेय रही है टीम इंडिया
रांची के जेएससीए स्टेडियम में टीम इंडिया अजेय रही है। इस मैदान पर अभी तक भारतीय टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 2 मैचों में धोनी के धुरंधरों ने अपने विरोधियों को पस्त किया और एक मुकाबले में बरसात के खलल के चलते कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया था।

न्यूजीलैंड से पहली बार खेलेगी टीम इंडिया
इस मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम पहली बार खेलेगी। भारत ने यहां जितने भी वनडे मैच खेले हैं, वे सब अलग अलग देशों के खिलाफ हैं। 

इस स्टेडियम में भारत के हुए तीन मैच
पहला मैच: इस मैदान पर टीम इंडिया ने पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जिसे भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। 

दूसरे मैच: भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से हुआ था, लेकिन बारिश के चलते इस मैच में कोई निर्णय नहीं निकल सका।

तीसरे मैच: भारत का सामना श्रीलंका की टीम से हुआ, इस मुकाबले को भारत ने 3 विकेट से अपने नाम किया था।

बता दें कि इन भारत यह 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2 मैच अपने नाम कर चुकी हैं। अगर वह यह मैच जीत जाती है तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेंगी। 
 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News