टेस्ट रैंकिंग में भारत को लगा करारा झटका

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2016 - 05:36 PM (IST)

दुबई : आस्ट्रेलिया ने एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में हुए सालाना अपडेट में भारत पर छह अंक की बढ़त बना ली है जिसमें 2012-13 के परिणाम को गणना में शामिल नहीं किया गया है जबकि 2014-15 सीरीज से परिणामों के अंक 50 प्रतिशत कर दिए गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार भारत अब तीसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान से महज एक अंक से आगे है। 
 
पाकिस्तान को सालाना अपडेट का फायदा हुआ है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका से 2012-13 में मिली हार के परिणाम को नहीं देखा गया जबकि 2014-15 में श्रीलंका से मिली 0.2 की हार से उसे सिर्फ 50 प्रतिशत ही फर्क पड़ा। सालाना टेस्ट अपडेट से दक्षिण अफ्रीका 17 अंक गंवाकर तीसरे स्थान से खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गया है। एेसा इसलिए हुआ क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पर 2012-13 में मिली जीत के परिणाम को रैंकिंग गणना से बाहर कर दिया गया है। 
 
सालाना अपडेट से वेस्टइंडीज पर भी असर पड़ा है जिसने अपना आठवां स्थान तो बरकरार रखा है लेकिन उसके अंक 76 से घटकर 65 अंक हो गए हैं। एेसा इसलिए हुआ क्योंकि उसकी न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे पर 2012-13 में मिली जीत को गणना से बाहर कर दिया गया है। वेस्टइंडीज और नौंवीं रैंकिंग पर काबिज बांग्लादेश के बीच में अंतर 29 अंक से घटकर महज आठ अंक हो गया है।   

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News