FIFA रैंकिंग में 137वें स्थान पर पहुंचा भारत

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2016 - 06:34 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय फुटबाल टीम अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) की ताजा जारी रैंकिंग में 11 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 137वें स्थान पर पहुंच गयी है जो उसकी छह वर्षाें में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। एएफसी कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास बनाने वाली बेंगलुरू एफसी की टीम के बाद भारतीय फुटबाल के लिए यह दूसरी बड़ी कामयाबी है। 

राष्ट्रीय फुटबाल टीम 11 स्थान के सुधार के साथ 137वें स्थान पर पहुंच गयी है जो वर्ष 2010 के बाद उसकी सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग है। भारतीय टीम को सितंबर में 114वीं रैंकिंग की प्यूर्टो रिको के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में मिली जीत के बाद रैंकिंग में यह फायदा मिला है। इस जीत से भारत को 230 रैंकिंग अंकों का फायदा हुआ है। हालांकि टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने माना है कि अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में रैंकिंग के अधिक मायने नहीं होते हैं। गत वर्ष फरवरी में पदभार संभालने वाले कोंस्टेंटाइन ने कहाÞ भारतीय फुटबाल के लिए हमने जो योजना बनाई है यह उसकी ओर एक शुरूआती कदम है। मुझे इस रैंकिंग से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि टीम को अभी बहुत कुछ हासिल करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News