भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में टैनिस प्रतियोगिताओं से हटे

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 10:09 AM (IST)

कराची: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव का असर खेल संबंधों पर भी दिख रहा है और कई भारतीय खिलाड़ियों ने कराची और लाहौर में होने वाले आईटीएफ सीनियर विश्व रैंकिंग टैनिस चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया है।  

पाकिस्तान टैनिस महासंघ के सचिव खालिद रहमानी ने बताया कि भारत के सीनियर खिलाड़ी लाहौर की पीएलटीए टैनिस अकादमी में 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक होने वाली प्रतियोगिता से हट गए हैं।  उन्होंने बताया कि हमें 21 अक्तूबर की समयसीमा के दिन उनके नाम वापस लेने की जानकारी मिली।

रहमानी ने बताया कि दिलीप मोहंती, शहरयार सलामत, प्रसाद आप्टे, गुरदर्शन सिंह, पवन जैन और नरेश खत्री को 35 वर्ष से अधिक, 45 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की स्पर्धा में हिस्सा लेना था।  उन्होंने साथ ही कहा कि भारत के पार्थ अग्रवाल भी 23 से 26 अक्तूबर तक इस्लामाबाद में होने वाले 5 हजार डालर इनामी फेडरल कप एटीटी टैनिस चैम्पियनशिप से हट गए हैं।  रहमानी ने साथ ही पुष्टि की कि एशियाई टेनिस महासंघ की दिल्ली में 11 और 12 नवंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक में भी पाकिस्तान के प्रतिनिधित्व पर संशय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News