दुबई में मिलेंगे भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट अधिकारी

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 07:27 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर चर्चा करने के लिए 29 मई को दुबई में बैठक करेंगे। बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी बैठक में बीसीसीआई की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे वहीं पाकिस्तान की ओर से पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान और अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगें।   

चौधरी ने कहा कि हम अब भी खेलने के लिए प्रतिपद्ध हैं। लेकिन हालात अभी नहीं बदले हैं। भारत सरकार की इजाजत के बिना हम सीरीज नहीं खेल सकते। हमने एक बार फिर से अपनी सरकार को लिखा है और हमें सरकार के फैसले का इंतजार है। मेरा मानना है कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रहनी चाहिए।   

पीसीबी ने पिछले महीने ही बीसीसीआई को नोटिस भेजा था जिसमें उसने भारत का दोनों बोर्डों के बीच हुए समझौते पत्र का सम्मान नहीं करने के लिये मुआवजे का दावा किया था। दोनों देशों के बीच यह समझौता 2014 में हुआ था जिसमें दोनों देशों को 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News