कंगारूओं को मात देकर भारत वनडे ICC रैंकिग में बना नंबर 1

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 10:36 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और आस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 50 रनों से सीरीज में 2-0 से बड़त बना ली है। भारत ने लगाकार 11 मैच जीत लिए हैं। मैच जीतते ही भारतीय टीम वनडे आईसीसी रैंकिग में पहले नंबर पर आ गई है। भारत वनडे रैकिंग के साथ साथ टेस्ट रैंकिंग में भी पहले नंबर पर ही है। भारत का आस्ट्रेलिया के साथ अगला मैच 24 सितंबर को इंदोर में खएला जाएगा।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया को 252 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछे करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम 202 रन ही बना पाई। इसी जीत के साथ भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गई है। भारत की और से विराट कोहली ने (92), अजिंक्य रहाणे ने (55) रनों की शआनदार पारी खेली। वहीं आस्ट्रेलिया की और से स्मिथ ने 59 रन और माकर्स स्टोनिस ने 62 रनों की शानदार  पारी खेली। भारत की और से कुलदीप यादव ने हैट्रिक की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News