विराट के इस रन ने बढ़ा दी थी फैंस की दिलों की धड़कनें

Sunday, Oct 09, 2016 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में जारी तीसरे टैस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदान पारी से सभी का दिल जीत लिया। वह 103 रन बनाकर नॉट अाउट रहे। यह मैच तब दिलचस्त हो गया था जब विराट के शतक बनने में सिर्फ एक रन रह गए थे और सभी फैंस की धड़कने रुक गई थी।

दरअसल, इनिंग के 85वें ओवर की 5वीं बॉल पर विराट ने सिंगल लेकर सेन्चुरी पूरी करने ही वाले थे कि इससे ठीक पहले वे जैसे ही सिंगल के लिए दौड़े नॉट स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो लगा और विराट गिरते हुए क्रीज तक पहुंचे। इससे ऐसा लग रहा था कि विराट आउट हो गए लेकिन थर्ड अंपायर ने रीप्ल देखते हुए विराट को नॉट आउट घोषित कर दिया और विराट ने रन पूरा कर लिया और सेन्चुरी पूरी हो गई। इसके बाद उन्होंने हेलमेट और बैट आधा उठा सेन्चुरी सेलिब्रेशन किया।  लेकिन फिर मुस्कुराते हुए हाथ नीचे कर लिया। इस सब को देखकर सारा स्टेडियम विराट-विराट के नारे लगाने लगा। 

Advertising