तीसरा और अंतिम टैस्ट मैच में भारत बना सकता है यह रिकार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2016 - 03:52 PM (IST)

इंदौर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में 8 अक्टूबर से खेले जाने वाला तीसरा और अंतिम टैस्ट होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पर पहला टैस्ट मैच होगा। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरूआत अप्रैल 2006 में भारत और इंगलैंड के बीच एकदिवसीय मैच से हुई थी। 

इस मैदान पर अब तक 4 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं और चारों में ही भारत विजयी रहा है। इस मैदान पर यह पहला टैस्ट मैच खेला जाएगा।   भारत ने कानपुर के ग्रीनपार्क में अपने टैस्ट इतिहास का 500वां मैच 197 रन से और कोलकाता के ईडन गार्डन में अपना घरेलू 250वां मैच 178 रन के अंतर से जीतकर सीरीज में न केवल 2-0 की बढ़त बना ली बल्कि पाकिस्तान को अपदस्थ कर टैस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान भी हासिल कर लिया है।  

कप्तान विराट कोहली उम्मीद करेंगे कि इंदौर में टीम इंडिया के शत प्रतिशत जीत के रिकार्ड को इस मैच में बरकरार रख टैस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप की जाए और अपनी नंबर वन रैंकिंग को ज्यादा मजबूत कर लिया जाए।  भारत ने होल्कर मैदान में 15 अप्रैल 2006 को इंगलैंड को 7 विकेट से, 17 नवंबर 2008 को इंगलैंड को 54 रन से, 8 दिसंबर 2011 को वैस्टइंडीज को 153 रन से और 14 अक्टूबर को 2015 को दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से हराया था। यही वह मैदान है जहां वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में वैस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 219 रन की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के 200 रन का रिकार्ड तोड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News