BCCI के पक्ष में उतरे इरफान और पार्थिव

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली:  बैंक एकाउंट फ्रीज करने के जस्टिस लोढ़ा समिति के निर्देश से नाराज बीसीसीआई अब भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज को रद्द कर सकती है।  जिसके बाद से बीसीसीआई पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ऐसे में क्रिकेटर इरफान पठान का कहना है कि बीसीसीआई के बारे में जो सुनने में आ रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, बीसीसीआई ने सभी क्रिकेटरों का बहुत अच्छे से ध्यान रखा है। वहीं, खिलाड़ी पार्थिव पटेल का कहना है कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट में सकारात्मक बदलाव लेकर आया है। हमने IPL में दुनिया भर के महान क्रिकेटरों से बहुत कुछ सीखा है।

लोढा समिति ने स्पष्टीकरण दिया कि उसने बैंकों को बोर्ड के खाते फ्रीज करने के निर्देश नहीं दिए हैं और मौजूदा मैच भी बिना रुकावट के जारी रह सकते हैं। उसने कहा, ‘समिति ने बैंकों से बीसीसीआई को उनके रोजाना कार्यों के लिए भुगतान रोकने के निर्देश नहीं दिए हैं। हमने केवल राज्य क्रिकेट संघों को बड़े भुगतान नहीं करने के लिए कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News