शॉटगन विश्व कप में भारत की मिश्रित ट्रैप टीम ने किया निराश

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 09:48 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत का मिश्रित टीम ट्रैप स्पर्धा में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा जब जोरावर सिंह संधू और सीमा तोमर तथा काइनान चेनाई और श्रेयषी सिंह की जोड़ी मास्को में आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में क्रमश: 24वें और 33वें स्थान पर रही। जोरावर और सीमा की जोड़ी ने क्वालीफिकेशन में 100 में से 90 अंक जुटाते हुए 24वां स्थान हासिल किया जबकि चेनाई और श्रेयषी की जोड़ी फाक्स लाज शूटिंग रेंज में 86 अंक ही जुटा सकी और 33वें स्थान पर रही।

पेनी स्मिथ और थामस ग्रीस की जोड़ी ने प्रतियोगिता के चौथे दिन फाइनल में बीट्रिज माॢटनेज और एंटोनियो बेलोन की स्पेन की जोड़ी को 33-32 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष और जूनियर पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल कल होंगे। पुरुष वर्ग में भारत की नजरें अंकुर मित्तल, मोहम्मद असब और संग्राम दहिया पर होंगी जबकि जूनियर वर्ग में शपथ भारद्वाज, अहवर रिज्वी और शारदुल विहान भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News