भारत ने अहमत कोमर्ट युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नौ पदक पक्के किए

Friday, Sep 15, 2017 - 07:02 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद तुर्की के इस्तांबुल में अहमत कोमर्ट युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कम से कम नौ पदक सुनिश्चित किए। नौ मुक्केबाजों ने विपरीत हालात में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ललिता (64 किग्रा) ने स्थानीय प्रबल दावेदार चंदू काकिर को जबकि अंकुशिता बोरो ने इसी वजन वर्ग में अलेयना तुर्क को शिकस्त दी। शशि चोपड़ा (57 किग्रा) ने तुर्की की हवानुर एन को मात दी जबकि मनीषा (69 किग्रा) ने थाईलैंड की थानचानोक साकस्री को 3-2 से हराया।

तिलोतिमा क्षेत्रीमायूम चानू (60 किग्रा) ने रूस की अन्ना कजासनोपेरोवा को हराया। प्रवीण ने तुर्की के अतयेन कुमेनतोरोफ को पस्त किया।   48 किग्रा वर्ग में सोनिया ने यूक्रेन की ओल्गा शामिलोवा पर जीत दर्ज की तो ज्योति गुलिया (51 किग्रा) ने म्लिसा पोलात को शिकस्त दी।   

Advertising