अनुभव की कमी के कारण सीरिया से हार गया भारत: कांस्टेनटाइन

Thursday, Jul 20, 2017 - 07:06 PM (IST)

दोहा: मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा कि अनुभव की कमी के कारण भारत की अंडर-23 टीम सीरिया के खिलाफ अपना मैच गंवा बैठी और अब उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी कल यहां एएफसी अंडर-23 चैम्पियनशिप के क्वालीफायर के अगले मैच में कतर के खिलाफ इस टीम प्रयास का फायदा उठाएगी।

उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन अनुभव की कमी के कारण हम मैच गंवा बैठे। कांस्टेनटाइन ने कहा कि कुछ खिलाडिय़ों के लिए भले ही अच्छा गेम रहा हो लेकिन मुझे लगता है कि यह टीम गेम होता है, जिसमें हर किसी को प्रर्दशन करने की जरूरत होती है और उन्होंने आज बढिय़ा टीम प्रयास किया। 

हम अगले मैच में इसे जारी रखेंगे। भारत को शुरूआती मैच में सीरिया से 0-2 से हार का मुंह देखना पड़ा और अब टीम कल मेजबान कतर से भिड़ेगी जिसने पहले मैच में तुर्कमेनिस्तान को 2-0 से पस्त किया।

Advertising