कपिल ने किया दूसरे टैस्ट का शुभारंभ

Friday, Sep 30, 2016 - 03:34 PM (IST)

कोलकाता: भारत के पहले विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से शुरू हुए दूसरे क्रिकेट टैस्ट का शुभारंभ पहली बार घंटा बजाकर किया।  

ईडन गार्डन मैदान पर एक बड़े से चांदी के रंग के घंटे को स्थापित किया गया है और टेस्ट मैच की शुरूआत हर सुबह इस घंटे को बजाकर की जाएगी। इस प्रथा को पहली बार शुरू किया गया है जिसमें सर्वप्रथम घंटा बजाकर मैच की शुरूआत का सम्मान पूर्व कप्तान कपिल को दिया गया।  

कपिल ने सुबह ईडन गार्डन मैदान पर क्रिकेटरों और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की उपस्थिति में इस घंटे को बजाकर टैस्ट की शुरूआत का संकेत दिया। यह मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि घरेलू जमीन पर भारतीय टीम का यह 250वां टैस्ट है।  कैब के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने कहा कि यह सौरभ गांगुली की योजना थी और उन्होंने कपिल को इसके लिये न्योता दिया जिसे पूर्व कप्तान ने स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि यह परंपरा वर्ष 2007 में लंदन के ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान पर भी शुरू की गई थी। 

Advertising