बुमराह ने टी-20 में यह खास रिकार्ड बना ऑस्ट्रेलियाई बॉलर को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 07:51 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत और वैस्टइंडीज के बीच हुई टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में चाहे टीम इंडिया को बारिश की वजह से जीत हासिल नहीं हुई लेकिन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीत लिया। 
 
दरअसल, बुमराह ने इस मैच में दो विकेट ले कर टी-20 का एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऐसा कारनामा करने वाले बुमराह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर डर्क नैनस को पीछे छोड़कर यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया हैं। 
 
उनके पुराने क्रिकेट रिकार्ड के बारे में बात करें तो जसप्रीत बुमराह साल 2016 में 21 टी-20 मैच खेलकर 28 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 11 रन देकर 3 विकेट रही है। साल 2016 में विकेट लेने के मामले में बुमराह के बाद आर. अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने इस साल अबतक 23 विकेट लिए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News