भारत ने फीफा रैंकिंग में लगायी 11 स्थान की छलांग

Thursday, Jul 14, 2016 - 08:45 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत हाल में लाओस पर मिली दो लगातार जीत की बदौलत गुरुवार को जारी फीफा की ताजा विश्व फुटबॉल रैंकिंग में 11 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 152वें पायदान पर पहुंच गया है। भारत ने 2019 के एशिया कप क्वालिफिकेश टूर्नामेंट के दौरान अपनी मेजबानी में लाओस को दो मैचों में 6-1 तथा 1-0 से हराया था। 

 
इस जीत से उसे 49 अंक मिले थे और इन अंकों की बदौलत अब वह ताजा विश्व रैंकिंग में 11 स्थान ऊपर चढ़कर 152वें पायदान पर पहुंच गया है। इस रैंकिंग के साथ ही भारत दक्षिण एशिया की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम बन गयी है।   भारत के अलावा कुछ अन्य देशों को भी बड़ा फायदा मिला है। अर्जेंटीना अब भी नंबर वन पर है। बेल्जियम दूसरे तथा कोलंबिया तीसरे पायदान पर है। यूरो कप-2016 की उप-विजेता फ्रांस 10 स्थान की उछाल के साथ सातवें स्थान पर और सेमीफाइनल तक पहुंचने वाला वेल्स 15 पायदान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गया है। यूरो का चैंपियन बना पुर्तगाल दो स्थान उठकर छठे नंबर पर आ गया है।  
Advertising