श्रीलंका की धरती पर भारत ने दूसरी बार किया ऐसा कारनामा

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 07:20 PM (IST)

नई दिल्ली: कोलंबो में दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 662 रन बनाए। यह दूसरी बार ऐसा मौका देखने को मिला है जब भारत ने श्रीलंकाई धरती पर इतना बड़ा स्कोर किया हो।

इससे पहले भारत ने 2010 में कोलंबो में ही श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। भारत ने कोलंबो में अपनी पहली पारी में 707 रन बनाए और मैच को ड्रा करवाया था। इस मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में 642 रन और दूसरी पारी में 129 रन बनाए थे।

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 662 रनों पारी घोषित कर दी। खास बात यह रही कि इस मैच में भारत के 6 से अधिक बल्लेबाजो नें 50 से ज्यादा रन बनाए । इनमें केएल राहुल ने 57, चेतेश्वर पुजारा 133, अजिंक्य रहाणे 132, आर. अश्विन 54, रिद्धिमान साहा 67, रवींद्र जडेजा 70 रनों की पारी खेली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News