पहले मुकाबले में ही हार से निराश हैं भारत के गोलकीपर धीरज

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 05:42 PM (IST)

नई दिल्ली: गोलकीपर धीरज मोइरांगथेम सिंह ने भारत की अंडर-17 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिसे फीफा विश्व कप के शुरूआती मुकाबले में 0-3 से हार का सामना करना लेकिन वह इस शिकस्त से काफी निराश हैं। अमेरिका के कोच जान हैकवर्थ ने भी धीरज के प्रदर्शन की तारीफ की जिन्होंने अगर अमेरिकी खिलाडिय़ों के प्रयासों को विफल नहीं किया होता तो ग्रुप ए के मैच में मेजबान टीम बड़े अंतर से हार जाती। धीरज ने कहा, ‘‘मैं निराश हूं क्योंकि हम मैच हार गये। अगर टीम नहीं जीतती तो मेरे अच्छे प्रदर्शन का कोई फायदा नहीं है।’’

धीरज के अलावा अमेरिकी कोच ने सेंट्रल डिफेंडर अनवर अली और जितेंद्र सिंह की भी काफी तारीफ की जिन्होंने काफी देर तक अमेरिकी स्ट्राइकरों को गोल से दूर ही रखा। इस बारे में पूछने पर कि विपक्षी टीम के कोच ने उनकी तारीफ की तो धीरज ने कहा, ‘‘गोल बचाना गोलकीपर का काम है और निश्चित रूप से मुझे अपनी टीम के लिए ज्यादातर गोलों का बचाव करना था।’’ 

उन्होंने कहा कि वह अगले मैचों में अच्छी फार्म जारी रखने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अमेरिका के खिलाफ अच्छी शुरूआत की है और उम्मीद है कि अगले मैच में भी इसे जारी रखने का प्रयास करूंगा। ’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News