''2018 हॉकी विश्व कप में भारत जीत सकता है पदक''

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में सबसे महंगे खिलाडिय़ों में शुमार जर्मनी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी क्रिस्टोफर रूर का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम के पास 2018 विश्व कप में पोडियम पर जगह बनाने का अच्छा मौका है। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्वामित्व वाली रांची रेज टीम द्वारा 75 हजार डालर में खरीदे गए रूर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले दो से तीन साल में हॉकी खेलने वाले बड़े देशों में भारत और अर्जेन्टीना ने सबसे अधिक विकास किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत जिस शैली में खेलता है वह मुझे पसंद है और मुझे लगता है कि वे 2020 में आेलंपिक पदक जीतने के बड़े दावेदार हैं। साथ ही 2018 में विश्व कप में पदक भी-विशेषकर इसलिए क्यांेकि विश्व कप भारत में होगा और भारत में दर्शक हमेशा बेहतरीन होते हैं जो घरेलू टीम के लिए अतिरिक्त प्रेरणा होते हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News