भारत-आस्ट्रेलिया के अगले मैच में फिर सकता है पानी

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 07:58 PM (IST)

कोलकाता: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में पानी फिर सकता है। मौसम विभाग ने उस दिन यहां शाम को रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश की संभावना को देखते हुए ईडन गार्डन्स दूसरे वनडे से पहले कवर से ढका हुआ है।

चेन्नई में कल खेला गया पहला वनडे भी बारिश से प्रभावित रहा था। भारत ने यह मैच 26 रन से जीतकर पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में शुरूआती बढ़त बनाई। कोलकाता में पिछले कुछ समय से बारिश हो रही है और कोलकाता मौसम विभाग के निदेशक गणेश दास ने इसके लिये दक्षिण बंगाल में बने दबाव को जिम्मेदार बताया।

दास ने कहा, ‘‘21 सितंबर तक दबाव समाप्त हो जाएगा लेकिन इस महीने शाम को बारिश की संभावना बनी रहती है। हो सकता है कि यह लंबे समय तक नहीं रहे। ’’ पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी परिस्थितयों का जायजा लिया और निर्देश दिये। कैब के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा, ‘‘पिच और मैदान की स्थिति बहुत अच्छी है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिहाज से यह आदर्श स्थिति है लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि बारिश होगी या नहीं। ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News