इंडिया ग्रीन ने इंडिया ब्लू को 177 पर समेटा, कश्मीरी गेंदबाज ने झटके 5 विकेट

Tuesday, Sep 19, 2017 - 07:36 PM (IST)

कानपुरः जम्मू कश्मीर के ऑफ स्पिनर परवेज रसूल (70 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया ग्रीन ने इंडिया ब्लू को दलीप ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन मंगलवार को पहली पारी में 177 रन पर समेट दिया।   

इंडिया ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी पूरी पारी 52 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई। रसूल ने 17 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में 70 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि अनिकेत चौधरी ने 12 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट और मयंक डागर ने छह ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। इंडिया ब्लू के लिए तीसरे नंबर के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने 138 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 78 रन बनाये जबकि कप्तान सुरेश रैना ने 61 गेंदों में चार चौकों की मदद से 40 रन का योगदान दिया।   

मनोज तिवारी और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रसूल ने रैना को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रैना के आउट होने के बाद इंडिया ब्लू की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। मनोज तिवारी आठवें बल्लेबाज के रूप में 163 के स्कोर पर आउट हुए। तिवारी को रसूल ने बोल्ड किया।

Advertising